मुक्तसर साहिब में मिले कोरोना के तीन नए केस

मिशन फतेह तहत कोविड 19 संबंधी सेहत विभाग द्वारा पूरी तनदेही के साथ काम किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:20 PM (IST)
मुक्तसर साहिब में मिले कोरोना के तीन नए केस
मुक्तसर साहिब में मिले कोरोना के तीन नए केस

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

मिशन फतेह तहत कोविड 19 संबंधी सेहत विभाग द्वारा पूरी तनदेही के साथ काम किया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. रंजू सिगल ने बताया कि जिला श्री मुक्तसर साहिब में बुधवार को तीन व्यक्तियों कोरोना पाजिटिव पाए गए, जबकि जिले में दो ओर व्यक्ति ठीक होकर अपने घरों को चले गए। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 523 कोरोना पाजिटिव व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को संक्रमित पाए गए तीन व्यक्तिों में एक व्यक्ति गांव घुमियारा और दूसरा गांव चन्नू का रहने वाला है। जिले में हब तक एक्टिव पाए गए मरीजों की संख्या 44 रह गई है। जिले भर में अबतक कुल 333995 सैंपल लिए गए जिनमें 308958 लोगों के सैंपल नैगटिव पाए गए। जिले में अबतक कुल 18705 मरीज ठीक हो चुके है। जिले में 519 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। सिविल सर्जन ने कहा कि सेहत विभाग द्वारा कोविड 19 संबंधी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।

जिला मास मीडिया अधिकारी सुखमंदर सिंह ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए हर एक व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लगाई बहुत ही जरुरी है।

chat bot
आपका साथी