1165 लाख से गिद्दड़बाहा में बनेगा कोर्ट कांप्लेक्स

जूडीशीयल कोर्ट कंपलैक्स का नींव पत्थर पंजाब तथा हरियाणा के बिलडिग कमेटी के चेयरमैन जसटिस राजन गुप्ता तथा हाईकोर्ट में सैशन डिवीजन एडमिनपशटेरटिव जॅज जसटिस सुधीर मित्तल तथा जसटिस हरनरेश सिंह गिल ने रखा। इस मौके पर जिला तथा सैशन जॅज सुखविदर कौर डिप्टी कमिशनर एमके अराविद कुमार एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी तथा बार एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सिंह भंगाल भी उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:38 AM (IST)
1165 लाख से गिद्दड़बाहा में बनेगा कोर्ट कांप्लेक्स
1165 लाख से गिद्दड़बाहा में बनेगा कोर्ट कांप्लेक्स

संवाद सूत्र, गिदड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

जज व वकीलों की सुविधा के लिए गिद्दड़बाहा में 1165 लाख रुपये की लागत से कोर्ट कांप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। इसका शिलान्यास पंजाब तथा हरियाणा के बिल्डिग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस राजन गुप्ता तथा हाईकोर्ट में सेशन डिवीजन प्रबंधकीय जज जस्टिस सुधीर मित्तल तथा जस्टिस हरनरेश सिंह गिल ने किया। इस मौके पर जिला व सेशन जज सुखविदर कौर, डीसी एमके अराविद कुमार, एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी तथा बार एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सिंह भंगाल भी उपस्थित थे।

जस्टिस राजन गुप्ता ने बताया कि यह कोर्ट कांप्लेक्स सभी आधुनिक सुविधाएं से संपन्न होगा। इसमें कोर्ट के अलावा जजों के लिए रिहायशी ब्लॉक भी बनाया जाएगा जोकि एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस के निर्माण में 1165.99 लाख की लागत आएगी। जमीनी मंजिल का कुल ऐरिया क्षेत्रफल 25116 तथा पहले मंजिल का कुल कवर क्षेत्रफल 22075 वर्ग फुट रहेगा।

चेयरमैन राजन गुप्ता ने नशे तथा भ्रूण हत्या के खिलाफ चेतना सामाजिक एकजुटता को लेकर जल्द ही सेमिनार करवाया जाएगा। प्रबंधकीय जज सुधीर मित्तल ने कहा कि इस कांप्लेक्स के बनने से लोगों की बहुत पुरानी मांग पूरी हो जाएगी जिसका लोगों को फायदा होगा।

इस मौके पर अतरिक्त सेशन जज कंवलजीत सिंह, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सचिव प्रितपाल सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि गुलाटी, चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट अतुल कंबोज, एडीशनल सिविल जज सीनियर डिवीजन हरविदर सिंह सिधिया, एडीशनल सिविल जज सीनियर डिवीजन परविदर कौर, एडीशनल सिविल जज सीनियर डिवीजन अमन शर्मा, सिविल जज जूनीयर डिविजन मनदीप सिंह, सिविल जज जूनीयर डिवीजन शिवागी सागर, सिविल जज जूनीयर डिवीजन ईशा गोयल, प्रधान उपभोक्ता फोर्म अमरिदर सिंह सिधू, एसडीएम ओम प्रकाश, सचिव एडवोकेट सनेहप्रीत सिंह मान के अलावा जिला अटारनी बठिडा संजीव कोछड़, हरसिमरन सिधू, हरपाल संधू मलोट, यादविदर सिंह भुल्लर, लवनीश गोयल, कुलजिदर संधू, कुलदीप जिदल, वीपी धीर, स्टैनों मनीश गर्ग, कुलभूषण बांसल तथा अमन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी