नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही होगी शहर की सफाई : प्रधान

बीते लगभग एक माह से सफाई सेवक हड़ताल पर है। इससे पवित्र शहर श्री मुक्तसर साहिब की हालत खराब हो चुकी है। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे होने के कारण शहर की सुंदरता खराब हो रही है। सीवरेज की समस्या तथा कूड़े के ढेरों की वजह शहर की गली-मोहल्ले से बदबू फैल रही है जिससे लोग काफी परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:28 PM (IST)
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही होगी शहर की सफाई : प्रधान
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही होगी शहर की सफाई : प्रधान

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : बीते लगभग एक माह से सफाई सेवक हड़ताल पर है। इससे पवित्र शहर श्री मुक्तसर साहिब की हालत खराब हो चुकी है। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे होने के कारण शहर की सुंदरता खराब हो रही है। सीवरेज की समस्या तथा कूड़े के ढेरों की वजह शहर की गली-मोहल्ले से बदबू फैल रही है जिससे लोग काफी परेशान हैं। बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा रहा। शुक्रवार को हालांकि सरकार ने सफाई सेवकों की मांगों को मान लिया है, लेकिन सफाई सेवक जिद पर अड़े हुए हैं कि जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा वह काम शुरू नहीं करेंगे। सफाई सेवक यूनियन के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि रविवार को उनकी यूनियन की बरनाला में बैठक है। इसके उपरांत जो निर्णय लिया जाएगा और नोटिफिकेशन जारी होने पर ही पर कार्य करेंगे। वहीं कूड़े की समस्या से परेशान शहरवासियों द्वारा लगातार प्रशासन तथा सरकार से मांग की जा रही है कि सफाई कर्मचारियों के साथ कोई न कोई समझौता करके उन्हें इस परेशानी से मुक्ति दिलाएं।

chat bot
आपका साथी