बाल दिवस पर बच्चों ने प्रतिभाएं पेश कर मोहा मन

डीआर कॉन्वेंट स्कूल काउनी में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:09 AM (IST)
बाल दिवस पर बच्चों ने प्रतिभाएं पेश कर मोहा मन
बाल दिवस पर बच्चों ने प्रतिभाएं पेश कर मोहा मन

संवाद सूत्र, दोदा (श्री मुक्तसर साहिब) : डीआर कॉन्वेंट स्कूल काउनी में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डांस, फैंसी ड्रैस, गीत व कविता के मुकाबले करवाए गए। बच्चों ने लोक नाच पेश करके सबको मोहित कर दिया। विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक निहाल सिंह व प्रिसिपल राकेश कुमार डोगरा ने विजेताओं की हौसलाफजाई की। छात्रों ने चुटकुले सुनाकर खूब हंसाया

जेडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बाल दिवस मनाया गया जिसमें चेयरमैन डॉ. एसके गावड़ी तथा चेयरपर्सन डॉ. सरवेश गावड़ी मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। विद्यार्थियों की तरफ से रंगा-रंग प्रोग्राम पेश किया गया। विद्यार्थियों की तरफ से नाटक, कविता, चुटकले, गीत तथा सभ्याचारक गतिविधियां पेश की। इस मौके पर संतोष राजौरिया, मनिदर कुमार चौपड़ा, नरिदर पाल सिंह, गगनदीप कौर, दिलप्रीत कौर, हरजीत सिंह, दीदार सिंह, मोनिका शर्मा, परविदर कौर, प्रियका, नवजोत कौर, मनप्रीत कौर, हरमनप्रीत कौर, राजिदर गोयल, जगजीत शाह, संदीप कुमार तथा जगदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

माता पिता को दी शुभकामनाएं

मलोट के डीएवी एडवर्डगंज सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्य अध्यापिका अमरजीत कौर मक्कड़ ने की। विद्यालय की प्राचार्या संध्या बठला, चेयरमैन कृष्ण कुमार छाबड़ा, मैनेजर राजेश महाजन, रीजनल ऑफिसर डॉ. नीलम कामरा ने बच्चों व उनके माता-पिता को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डांस व खेल मुकाबले करवाए

गांव थेहड़ी में स्थित शिशु पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। सचिव बिदर बांसल तथा प्रिसिपल सीता बांसल ने जवाहर लाल नेहरू की जीवनी से विद्यार्थियों को परिचित करवाया। प्रोग्राम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। बच्चों ने भंगड़ा, गिद्दा, डांस आदि पेश किए गए। रस्सा कस्सी, बोरी गेम, दोड़, वालीवाल, आदि मुकाबले करवाए गए। चाचा नेहरू के जीवन के बारे में बताया

गांव उदेयकरण के अकाल सहाए स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। बाल दिवस पर अलग-अलग तरह के मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर बच्चों द्वारा शब्द गायन, भाषण, गीत गिद्दा, भंगड़ा आदि पेश किया गया। प्रिसिपल ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी तथा नेहरु जी के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी