पॉलीथिन बेचने वाले नौ दुकानों के चालान

नगर कौंसिल मुक्तसर की टीम ने पॉलीथीन के पाबंदीशुद्धा लिफाफों की बिक्री तथा उसके इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 04:36 PM (IST)
पॉलीथिन बेचने वाले नौ दुकानों के चालान
पॉलीथिन बेचने वाले नौ दुकानों के चालान

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत नगर कौंसिल मुक्तसर की टीम ने पॉलीथीन के पाबंदीशुद्धा लिफाफों की बिक्री तथा उसके इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाया। नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी विपन कुमार ने बताया कि टीम की तरफ से बाजारों में छापेमारी की। इस दौरान जिन दुकानों से पॉलीथीन मिले उनके चालान किए गए। सेनेटरी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह बराड़ जगजीत सिंह, सीएफ सतिदर सिंह तथा मोटीवेटर मनप्रीत सिंह की टीम ने कुल नौ चालान किए तथा कुल 31 किलो पॉलीथीन जब्त किए। इस अवसर पर उन्होंने दुकानदार तथा लोगों को पाबंदीशुद्धा पॉलीथीन का इस्तेमाल न करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी