प्रकाश उत्सव को समर्पित शिक्षार्थियों को बांटे प्रमाणपत्र

शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी के 750 वें प्रकाश दिवस को समर्पित सिद्धू कढाई सेंटर द्वारा कढाई-सिलाई का हुनर प्राप्त करने वाली शिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे के लिए मलोट रोड पर गली नंबर तीन में एक समागम का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 03:48 PM (IST)
प्रकाश उत्सव को समर्पित शिक्षार्थियों को बांटे प्रमाणपत्र
प्रकाश उत्सव को समर्पित शिक्षार्थियों को बांटे प्रमाणपत्र

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

शिरोमणि भगत बाबा नामदेव जी के 750 वें प्रकाश दिवस को समर्पित सिद्धू कढाई सेंटर द्वारा कढाई-सिलाई का हुनर प्राप्त करने वाली शिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे के लिए मलोट रोड पर गली नंबर तीन में एक समागम का आयोजन किया गया। समागम में आल इंडिया क्षत्रिय टाक के प्रतिनिधि सभा के प्रधान निरंजन सिंह रखरा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की तथा दफ्तर के इंचार्ज सुखमंदर सिंह बेदी व दर्शन सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। समागम की शुरुआत करते हुए सुखपाल सिंह ने सभा को जी आया कहते हुए कढाई सेंटर द्वारा शिक्षार्थियों को कढाई का काम सिखाने के साथ साथ तीन माह में सिलाई का काम भी सिखाया जाता है। इस मौके पर हुनर प्राप्त करने वाली शिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर सुखदीप सिंह व गुरप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी