सेंट्रल बैंक ने शुरू की खेती कर्ज वितरण सुविधा

सैंट्रल बैंक आफ इंडिया की ब्रांच में खेती कर्जा विरतण केंद्र की स्थापना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:21 PM (IST)
सेंट्रल बैंक ने शुरू की खेती कर्ज वितरण सुविधा
सेंट्रल बैंक ने शुरू की खेती कर्ज वितरण सुविधा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की ब्रांच में खेती कर्जा वितरण केंद्र की स्थापना की गई। इसका उद्घाटन दफ्तर जलंधर के प्रबंधक अश्वनी धींगड़ा ने प्रबंधक अजय यादव की उपस्थिति में रिबन काटकर किया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि किसानों की सुख सुविधा के लिए यह केंद्र अर्ध ग्रामीण तथा शहरी शाखाओं में खोले जा रहे है। जहां किसान कर्जे की अधिक मांग है।

उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा पहले ही किसान कर्जा तथा अन्य वर्ग के ग्राहकों के लिए अनेक लाभदायक स्कीमें चलाई जा रही है। जिनमें फूड प्रोसैसिग यूनिट तथा किसान कार्ड जैसी सुविधाएं शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि खेती लोन केंद्र सुविधाओं की अगली कड़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि सेंट्रल बैंक केंद्र सरकार के आदेशानुसार वह कोविड 19 संबंधी सुविधा भी पहल के आधार पर दे रहे है।

chat bot
आपका साथी