मालगाड़ियों पर रोक लगाकर केंद्र किसानों के संघर्ष को नहीं रोक सकती : हनी

केंद्र सरकार ने किसानों के साथ बैठक तो क्या करनी थी उल्टा पंजाब के साथ भेदभाव लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:51 PM (IST)
मालगाड़ियों पर रोक लगाकर केंद्र किसानों के संघर्ष को नहीं रोक सकती : हनी
मालगाड़ियों पर रोक लगाकर केंद्र किसानों के संघर्ष को नहीं रोक सकती : हनी

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : केंद्र सरकार ने किसानों के साथ बैठक तो क्या करनी थी, उल्टा पंजाब के साथ भेदभाव लगातार जारी है। केंद्र सरकार मालगाड़ियों पर रोक लगाकर किसानों के संघर्ष को दबाना चाहती है। पंजाब प्रदेश कांग्रेसी के महासचिव जगजीत सिंह हनी फत्तनवाला ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की की बेरुखी के कारण पंजाब के लोग मजबूरीवश संघर्ष का रास्ता अपना रहे हैं। फत्तनवाला ने कहा कि भाजपा वहम निकाल दें कि उसका पंगा पंजाब के लोगों के साथ पड़़ा है। इतिहास गवा है कि पंजाबियों ने कभी डरना व झुकना नहीं सीखा है। इस मौके पर कर्मजीत सिंह, बोहड़ सिंह, जगदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, चमकोर सिंह व गुरमेल सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी