आंगनबाड़ी केंद्र में मनाई लोहड़ी

सामाजिक सुरक्षा स्त्री तथा बाल विकास विभाग पंजाब के अनुसार व सीडीपीओ मलोट गुरजीत कौर की अगुआई में आंगनबाड़ी केंद्र बांम में बीस धीयां की लोहड़ी का त्योहार मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:22 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्र में मनाई लोहड़ी
आंगनबाड़ी केंद्र में मनाई लोहड़ी

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

सामाजिक सुरक्षा, स्त्री तथा बाल विकास विभाग पंजाब के अनुसार व सीडीपीओ मलोट गुरजीत कौर की अगुआई में आंगनबाड़ी केंद्र बांम में बीस धीयां की लोहड़ी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस लोहड़ी कार्यक्रम में सर्किल तरखान वाला के अधीन आते आठ गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों ने शमूलियत की। विभाग द्वारा लोहड़ी को समर्पित करवाए गए कार्यक्रम दौरान बूगा जलाया गया। इस दौरान गांवों में नवजन्मी बच्चियों को लोहड़ी के तोहफे तथा खाने की वस्तुएं वितरित की गई। सुपरवाइजर जसपाल कौर ने नवजन्मी बच्चियों के परिजनों को कहा कि बेटियौं कुदरत की सबसे प्यारी नियामत है। वह लोग बहुत ही भागा वाले होते है जिनके घर में बेटी पैदा होती है। इस दौरान सभी महिलाओं ने मिल कर लोहड़ी के गीत सुनाए गए।

chat bot
आपका साथी