720 बोतल नाजायज शराब के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

थाना लंबी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज 720 बोतल नजायज शराब बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 10:57 PM (IST)
720 बोतल नाजायज शराब के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
720 बोतल नाजायज शराब के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सूत्र, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब) : थाना लंबी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज 720 बोतल नजायज शराब बरामद की है। हलांकि दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए।

इस संबंध में सहायक थानेदार सुखमंदर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबीर से सूचना मिली थी कि विकास गहलोत निवासी मकान नंबर 1256 फतेहपुर कालोनी रोहतक तहसील जिला रोहतक हरियाणा तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें मुखबीर से सूचना मिली थी कि यह दोनों व्यक्ति मिलकर हरियाणा से सस्ती शराब लाकर पंजाब में बेचते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक बोलेरो नंबर एचआर 61 बी 7459 जिसके फर्ज पर नीचे जगह बनाकर उसके ऊपर लोहे की चादर डालकर केबिन बनाया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके गाड़ी बरामद करके उसमें से 720 बोतल नाजायज शराब बरामद कर ली। जबकि आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। हेरोइन समेत एक आरोपित गिरफ्तार इधर, थाना कोटकपूरा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सात ग्राम हेरोइन बरामद किया है। इस संबंध में एसआइ अमनदीप कौर आधारित पुलिस पार्टी को शहरी पुलिस स्टेशन कोटकपूरा के सहायक थानेदार गुरबिंदर सिंह का फोन आया कि वह गस्त और चैकिग संबंधित कोठे वड़िग कोटकपूरा मौजूद था, तो एक पैदल आते व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया गया, जिस के पास नशीली चीज होने का शक होने पर एसआइ समेत पुलिस पार्टी मौके परन्तु पहुंचे। इस दौरान तलाशी करने पर जतीन कुमार जुग्गी निवासी कोटकपूरा के पास से सात ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उसको गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी