रजबाहे में 15 फुट दरार, 50 एकड़ फसल में भरा पानी

गांव दोदा से थोड़ी दूर स्थित दोदा-महराज रजबाहे में 15 फुट दरारा आ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:45 PM (IST)
रजबाहे में 15 फुट दरार, 50 एकड़ फसल में भरा पानी
रजबाहे में 15 फुट दरार, 50 एकड़ फसल में भरा पानी

संवाद सूत्र, दोदा (श्री मुक्तसर साहिब)

गांव दोदा से थोड़ी दूर स्थित दोदा-महराज रजबाहे में 15 फुट का कटाव होने के कारण 50 एकड़ धान की फसल में पानी में भर गया। गांव दोदा के कोठे सुरगापुरी से चक गिलजेवाला के किसान चरणजीत सिंह, मनदीप सिंह, राजविदरसिंह, जगनंदन सिंह तथा मनप्रीत सिंह ने बताया कि संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण रजबाहे में कटाव आया है। किसानों ने बताया कि रजबाहे में जरुरत से ज्यादा पानी छोड़ने के कारण रजबाहा टूटा है तथा रजबाहे का किनारा कमजोर है तथा किनारे के साथ मिट्टी अधिक न होने के कारण अक्सर ही रजबाहा टूट जाता है। किसानों ने बताया कि पानी भर जाने के कारण फसल काटने में उन्हें मुश्किल होगी। उन्होंने प्रशासन से पानी के साथ हुए नुक्सान की भरपाई की मांग की है।

नहरी विभाग के जेई नवदीप सिंह ने कहा कि रजबाहे की सफाई न होने के कारण वह टूट गया है जिसकी मरम्मत करवाई जा रही है। ----- रणजीत सिंह

chat bot
आपका साथी