निजी अस्पताल में पाए गए कोरोना के क्षमता से अधिक मरीज

माता संतोषी अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीज को एडमिट किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:18 PM (IST)
निजी अस्पताल में पाए गए कोरोना के क्षमता से अधिक मरीज
निजी अस्पताल में पाए गए कोरोना के क्षमता से अधिक मरीज

कुलदीप जिंदल, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब): माता संतोषी अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीज भर्ती करने का मामले सामने आया है। सेहत विभाग की टीम को छापेमारी में पांच की जगह आठ मरीज उपचाराधीन मिले।

इस बारे में एसडीएम ओम प्रकाश, डीएसपी नरिदर सिंह तथा एसएमओ डा. पर्वजीत सिंह गुलाटी ने माता संतोषी अस्पताल में चल रहे कोविड अस्पताल के रिकार्ड चेक करने पर तीन मरीज अधिक मिले। वहीं माता संतोषी अस्पताल के प्रबंधक पूर्व सिविल सर्जन डा. एचएन सिंह तथा डा. भारतदीप सिंह गर्ग ने कहा कि उनके अस्पताल में मौजूदा समय में चार कोविड पाजिटिव मरीज हैं, तथा उन्हें पांच मरीज रखने की मंजूरी मिली है। जबकि इसके अलावा 17-18 दूसरी बीमारी के मरीज भर्ती हैं। जिनका आरटी पीसीआर का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, उनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अगर प्रशासन इन मरीजों को अन्य जगहों पर शिफ्ट करवाना चाहता है तो उन्हें कोई एतराज नहीं है। एसडीएम ओम प्रकाश ने कहा कि जिले के डीसी की तरफ से अस्पताल में कोविड के पांच मरीज से अधिक भर्ती करने की शिकायत मिली थी, जिस पर डीएसपी नरिदर सिंह तथा एसएमओ डा. पर्वजीत सिंह के साथ जांच किए। एसएमओ ने कहा कि यहां पर कोविड के आठ मरीज भर्ती है तथा बाकी के भर्ती हुए मरीज भी आशंकित हैं। पांच से अधिक मरीजों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। नाजुक मरीजों को लेवल तीन के अस्पताल फरीदकोट में तथा बाकी को मुक्तसर के अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई मरीज अपने स्तर पर अन्य किसी प्राइवेट अस्पताल में जाना चाहता है तो उसको प्राइवेट अस्पताल में ही शिफ्ट किया जाएगा। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी