मुस्लिम भाईचारे ने शहर में यात्रा निकाल दिया भाईचारे का संदेश

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : पैगंबर हजरत मुहंमद साहिब के जन्म दिन की खुशियां जश्न -ए -ईद मीलादुन नबी (स) मनाते हुए मुस्लिम भाईचारे की ओर से कोटकपूरा रोड माडल टाऊन गली नं. एक से समदीना मस्जिद से यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:44 PM (IST)
मुस्लिम भाईचारे ने शहर में यात्रा निकाल दिया भाईचारे का संदेश
मुस्लिम भाईचारे ने शहर में यात्रा निकाल दिया भाईचारे का संदेश

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : पैगंबर हजरत मुहंमद साहिब के जन्म दिन की खुशियां जश्न -ए -ईद मीलादुन नबी (स) मनाते हुए मुस्लिम भाईचारे की ओर से कोटकपूरा रोड माडल टाऊन गली नं. एक से समदीना मस्जिद से यात्रा निकाली गई। आपसी भाईचारक सांझ कायम करते सिक्ख और ¨हदु भाईचारे के लोग भी शामिल हुए। इस मौके सीनियर अकाली नेता मनजिन्दर ¨सह बिट्टू, डा. नरेश परूथी, हलका विधायक रोजी बरकंदी के पीऐ बिदर गोनियाना, नौजवान नेता धर्मेंद्र संधू, निजी सहायक जसपाल ¨सह, ¨रपा खान आदि ने विशेष तौर पर पहुंच कर मुस्लिम भाईचारे के लोगों को गले मिलकर इस दिन की बधाईयां दीं। इस उपरांत शहर में एक विशाल यात्रा निकाली गई जो माडल टाऊन से शुरू होकर कोटकपूरा रोड, मस्जिद चौंक, घास मंडी चौंक, अबोहर रोड आदि बाजारों में से होती हुई बलमगड़ रोड पर जाकर संपन्न हुई। शहर में जगह -जगह पर इस यात्रा का स्वागत किया गया और स्टालें लगाई गई। इस समय जानकारी देते जिला प्रधान सूफी कासम अली ने बताया कि आपसी भाईचारक सांझ कायम करते सभी के सहयोग के साथ यह देहाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुक्तसर में आजादी के बाद पहली बार यह दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व सामाज में माहौल खराब करना चाहते हैं। जबकि एक सच्चा मुस्लिम कभी भी आतंकवाद नहीं फैलाता। इस मौके मास्टर अहमद खान, नवाब खान, हाजी फतह खान, अशरफ मीयां, मौलाना अकबर अली, बबलू भाई, मुहंमद इरशाद हाफिज आदि के अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईचारे के लोग विशेष तौर पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी