गुरु इतिहास सुनाकर संगत को किया निहाल

ब्रह्मज्ञानी बाबा बुढ्डा साहिब ग्रंथी तथा रागी सेवा सोसायटी की तरफ से बाबा बुढ्डा का जन्मदिवस मनाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:38 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:00 PM (IST)
गुरु इतिहास सुनाकर संगत को किया निहाल
गुरु इतिहास सुनाकर संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

ब्रह्मज्ञानी बाबा बुढ्डा साहिब ग्रंथी तथा रागी सेवा सोसायटी की तरफ से इलाके की संगत के सहयोग से कच्चा थांदेवाला रोड स्थित बोरिया सिख की धर्मशाला में ब्रह्मज्ञानी बाबा बुढ्डा साहिब का जन्मदिवस मनाया गया। श्री सुखमणि साहिब के पाठ के भोग के उपरांत रागी जतिदर सिंह, वसन सिंह, सतनाम सिंह तथा कथावाचक वरिदर सिंह विक्की ने संगत को शब्द कीर्तन तथा गुरु इतिहास सुनाकर निहाल किया।

भाई मुखत्यार सिंह ने सरबत के भले की अरदास की। गुरु चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। ब्रह्म ज्ञानी बुढ्डा साहिब जी ग्रंथी तथा रागी सेवा सोसायटी के नुमाइंदों ने रागी सिघों, कथावाचकों ने आए लोगों को सिरोपा देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रधान हरबंस सिंह, डॉ. बलविदर सिंह, बाबा गुरमेल सिंह, बाबा रछपाल सिंह, मनदीप सिंह, कुलवंत सिंह, कुलविदर सिंह, लाल सिंह, रछपाल सिंह, दरबारा सिंह, हरजिदर सिंह, गुरजंट सिंह, अजीत सिंह, मनजीत सिंह, टहल सिंह तथा बाबा बलवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी