पराली जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी

जिला पुलिस कप्तान डी सुडरविली तथा डीएसपी हेडक्वार्टर हेमंत शर्मा के सहयोग से लोगों को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:46 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:46 PM (IST)
पराली जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी
पराली जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिला पुलिस कप्तान डी सुडरविली तथा डीएसपी हेडक्वार्टर हेमंत शर्मा के सहयोग से पराली जलाने से होने वाले नुक्सानों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए ग्रीन एंड क्लीन सेवा सोसायटी के प्रधान तरसेम गोयल तथा समाज सेवी जसप्रीत छाबड़ा की तरफ से जागरूकता पोस्टर रिलीज किया गया।

पोस्टर रिलीज के दौरान एसएसपी डी सुडरविली ने किसानों को अपील की कि पराली को आग न लगाई जाए, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते पराली से निकलता हुआ धुंआ बहुत ही खतरनाक है। इसके अलावा पराली को लगाई गई आग से जमीन की उपजाऊ शक्ति भी समाप्त हो जाती है। प्रधान तरसेम गोयल ने बताया कि पराली को आग लगाने से सिर्फ वातावरण ही दूषित नहीं होता बल्कि खतरनाक धुंआ बच्चों तथा बुजुर्गों के लिए भी हानिकारक है। वर्णनयोग्य है कि प्रधान तरसेम गोयल लगातार कोविड़ के चलते समाज सेवा के कार्य लगातार करते आ रहे है।

इस अवसर पर ग्रीन एंड क्लीन सेवा सोसायटी के समूह मैंबरों का भी विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी