नशों के खिलाफ आज निकाली जाएगी जागरूकता साइकिल रैली

एसएसपी डी सुडरविली की तरफ से लोगों को नशों के बुरे प्रभावों के खिलाफ जागरूक करने के लिए जिला में मुहिम चलाई जा रही है। साथ ही नशा तस्करों को काबू करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 12:06 AM (IST)
नशों के खिलाफ आज निकाली जाएगी जागरूकता साइकिल रैली
नशों के खिलाफ आज निकाली जाएगी जागरूकता साइकिल रैली

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : एसएसपी डी सुडरविली की तरफ से लोगों को नशों के बुरे प्रभावों के खिलाफ जागरूक करने के लिए जिला में मुहिम चलाई जा रही है। साथ ही नशा तस्करों को काबू करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने बताया कि मुहिम के तहत बीते वर्ष 2020 से इस वर्ष 2021 में पुलिस ने 35 फीसद अधिक एनडीपीएस के मामले दर्ज किए हैं। एक जनवरी से 17 जून तक पुलिस ने 187 एनपीडीएस के मामले दर्ज कर 241 आरोपियों को काबू किया। इनके पास से अफीम 3.620 किलो, पोस्त 257.992 किलो, स्मैक 18 ग्राम, प्रतिबंधित गोलियां 286424, प्रतिबंधित इंजेक्शन 12, प्रतिबंधित पाउडर 15 ग्राम, गांजा आठ किलो, हेरोइन 3.236 किलो, नशीली शीशियां 201, पोस्त के हरे पौधे 82 किलो तथा 10,300 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। एसएसपी ने लोगों को अपील की कि वह नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की सहायता करें। इसके अलावा बताया कि अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस को समर्पित जिला पुलिस की तरफ से 15 से 26 जून तक नशा विरोधी मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत गांवों व शहरों के में पीसीआर मोटरसाइकिल तथा थाने के पुलिस कर्मचारियों द्वारा गश्त बढ़ाई गई है, वहीं नशा तस्करों की सप्लाई करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवेरनेस टीम जहां गांव तथा शहरों में लोगों को नशों के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक कर रही है, वहीं रात के समय लोगों को प्रोजेक्टर द्वारा जागरूकता फिल्म भी दिखाई जाएगी। 19 जून को जिला पुलिस की तरफ से साइकिल रैली आयोजित की गई है।

chat bot
आपका साथी