डेंगू संबंधी शहरों व गांवों में किया जा रहा जागरूक

सिवल सर्जन डा. रंजू सिगला के अनुसार डा सीमा गोयल व डा. विक्रम सिह की अगुआई में जांच की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:18 PM (IST)
डेंगू संबंधी शहरों व गांवों में किया जा रहा जागरूक
डेंगू संबंधी शहरों व गांवों में किया जा रहा जागरूक

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

सिवल सर्जन डा. रंजू सिगला के अनुसार डा सीमा गोयल व डा. विक्रम असीजा के नेतृत्व में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि रोगों को फैलने से बचाने संबंधी शहरों और गांवों में लगातार गतिविधियों की जा रही हैं। इस दौरान डा. सीमा गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया को फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए सेहत विभाग की तरफ से लगातार काम किया जा रहा है। इस क्रम में वीरवार को सेहत विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टर लाल चंद की देखरेख में में कुलवंत सिंह, संदीप कुमार इंस्पेक्टर और बरीडिग चेकरों की टीम की तरफ से राम नगर, मलोट रोड बाई पास, रेड क्रास भवन के आस आसपास के एरिया व सार्वजनिक स्थानों पर विजिट करके डेंगू व मलेरिया लारवा की खोज की गई व डेंगू के लारवा को नष्ट करने के लिए टैमीफास का स्प्रे किया गया। इस दौरान पानी के बर्तनों को चैक किया और एक सप्ताह से अधिक भरे हुए बर्तनों को खाली करवाया गया। इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर की तरफ से स्थानिक निवासियों को सेहत विभाग की तरफ से की जा रही गतिविधियों की पालना करने और सेहत विभाग और जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर नजदीक की सरकारी केंद्र में जाकर चेकअप करवायए। सरकारी अस्पतालों में डेंगू व मलेरिया के टैस्ट बिल्कुल मुफ्त किए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी