घरों में डेंगू के लारवे की तलाश

राष्ट्रीय वैक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल कार्यक्रम के अधीन मलेरिया डेगू से बचाव की जानकारी दी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 04:08 PM (IST)
घरों में डेंगू के लारवे की तलाश
घरों में डेंगू के लारवे की तलाश

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

राष्ट्रीय वैक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल कार्यक्रम के अधीन मलेरिया, डेंगू तथा चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव लिए पंजाब सरकार तथा सेहत विभाग द्वारा डेंगू से बचाव लिए खुश्क दिवस के तौर पर मनाया गया।

सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण सिंह के अनुसार डॉ. विक्रम असीजा की अगुआई में जिला मलेरिया टीम में शामिल हेल्थ इंस्पेक्टर लाल चंद, कुलवंत सिंह, भगवान दास, संदीप कुमार ने विभिन्न ऐरियों में जाकर घरों में डेंगू के लारवे की तलाश की गई। टीम ने कूलरों तथा पानी स्त्रोतों में टैमीफास दवा कर छिड़काव किया गया।

हेल्थ इंस्पेक्टर लाल चंद ने जागरूक करते हुए बताया कि डेंगू का मच्छर एक सप्ताह से ज्यादा जमा पानी में पनपता है। मच्छर की तीन स्टेजें आंडा, लारवा व प्योपा जोकि पानी में होता है तथा मच्छर तैयार होने तक करीब आठ दिन का समय लगता है। मच्छर के पैदा होने से बचाने लिए मच्छर की जीवन काल तोड़ना बहुत ही जरुरी है। उन्होंने कहा कि आप अपने गमले, फ्रिज, कूलर, मनी प्लांट, बर्तन व कबाड़ आदि का हर सप्ताह निपटारा करना चाहिए।

इस मौके पर हरचरन सिंह, जगमीत सिंह, जसविदर सिंह, रवि कुमार, भजनदीप सोनी तथा रोबिन अरोड़ा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी