घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे कौंसिल कर्मी

डीसी अराविद कुमार की हिदायतों पर नगर कौंसिल मलोट द्वारा दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:07 PM (IST)
घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे कौंसिल कर्मी
घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे कौंसिल कर्मी

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

डीसी अराविद कुमार की हिदायतों पर नगर कौंसिल मलोट द्वारा कोरोना वायरस के सुरक्षा प्रंबंधों अधीन ईओ जगसीर सिंह धालीवाल की अगुआई में जागरुकता मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर की सफाई करवाने के लिए पांच कर्मचारियों की पक्के तौर पर एक टीम गठन की गई है। इस टीम को सुरक्षा संबंधी पूरी ट्रेनिग देने के उपरांत सुरक्षा के सभी साजो सामान मलोट शहर में जहां भी जरुरत होती है। चाहे रात हो लगातार सेनिटाइजर करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस टीम में सेनीटरी इंस्पेक्टर राज कुमार, सुपरवाईजर राकेश कुमार, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, बलवंत कुमार, रजिदर कुमार द्वारा की जा रही है। नगर कौंसिल द्वारा अबतक 1000 लीटर स्पै करवा चुकी है तथा आगे भी जारी है। उन्होंने बताया कि लोगों को घर घर जाकर जागरुक किया जा रहा है तथा साथ ही मास्क भी बांटे जा रहे है।

chat bot
आपका साथी