नशा और कोरोना के खिलाफ किया जागरूक

एएसआइ गुरांदित्ता सिंह एएसआइ कासम अली नायब सिंह गुरसेवक सिह ने लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 03:31 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:37 PM (IST)
नशा और कोरोना के खिलाफ किया जागरूक
नशा और कोरोना के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

एएसआइ गुरांदित्ता सिंह, एएसआइ कासम अली, नायब सिंह, गुरसेवक सिंह, संमनदीप कुमार की देखरेख में बठिडा चौंक, जगजीत चौंक तथा बस स्टैंड के नजदीक लोगों को नशों के बुरे प्रभावों तथा कोरोना वायरस से सावधानियां बरतने लिए जागरुक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नशा हमारी जिदगी को खत्म कर रहा है तथा इन नशों के कारण बहुत से घर बर्बाद हो चुके हैं। नशें के कारण बहुत से घरों में तलाक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप के आसपास कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसको समझा कर नशा छुडाओ केंद्र में भर्तीं करवाकर उसका नशा छुड़ाया जा सकता है। अगर आप के मोहल्ले में कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

टीम ने कोरोना बीमारी के बचाव संबंधी भी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि अगर घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग जरुर करें तथा हर बीस मिनट के बाद अपने हाथ सेनिटाइजर या साबुन से साफ करते रहें। अगर किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, छाती में दर्द होना बगैरा की शिकायत है तो वह तुरंत पास के सेहत केंद्र में जा कर अपनी सेहत की जांच करवाए।

chat bot
आपका साथी