परिवार नियोजन के लिए किया जागरूक

सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण की अगुआई में बुधवार को परिवार नियोजन के लिए जागशक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:04 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:27 PM (IST)
परिवार नियोजन के लिए किया जागरूक
परिवार नियोजन के लिए किया जागरूक

संवाद सूत्र श्री मुक्तसर साहिब

सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण की अगुआई में बुधवार को जिला परिवार भलाई अधिकारी डॉ. रंजू सिगला ने अर्बन सेहत केंद्र में परिवार नियोजन के साधनों तथा छोटा परिवार रखने संबंधी जागरुक किया।

डॉ. रंजू सिगला ने बताया कि 11 जुलाई से 24 लुजाई तक आबादी स्थिरिता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमे अपना परिवार छोटा परिवार रखना चाहिए ताकि हम अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सेहत व परिवार भलाई विभाग पंजाब अधीन परिवार नियोजन की सहूलियतें सरकारी सेहत केंद्रों से मुफ्त उपलब्ध करवाने के अलावा आशा वर्करों के जरिए लोगों को घर तक पहुचाने प्रयास कर सके।

डॉ. रंजू ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन गर्भ निरोधक का बढिया साधन है। एक अंतरा इंनजेक्शन लगाने के तीन माह तक गर्भ धारण की चिता खत्म हो जाती है। सुखमंदर सिंह ने कापर टी का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खास करके नए जोडों कम से कम बच्चों तीन साल का अंतर रखना तथा अन्य लोगों को भी जागरुक करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी