अग्रवाल सभा ने मकर संक्रांति पर लगाया पूरी चने बांटे

मकर संक्रांति का पर्व वीरवार को श्रद्धा और उल्लास से मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 02:25 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 02:25 AM (IST)
अग्रवाल सभा ने मकर संक्रांति पर लगाया पूरी चने बांटे
अग्रवाल सभा ने मकर संक्रांति पर लगाया पूरी चने बांटे

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब): मकर संक्रांति का पर्व वीरवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया और जगह-जगह लंगर लगाए गए। धर्मशाला चौक स्थित अग्रवाल सभा के प्रधान दिनेश सिगला बोबी के नेतृत्व में अग्रवाल सभा के सदस्यों ने पूरी-छोले का लंगर लगाया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। प्रधान दिनेश सिगला बोबी ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन दान का विशेष महत्व होता है। जिस के तहत अग्रवाल सभा की ओर से श्रद्धालुओं में पूरी चना का लंगर बांटा गया ओर सरबत के भले के लिए अरदास की गई। इस मौके एडवोकेट कुलदीप जिदल, एडवोकेट मोहित गर्ग, ऋषि गर्ग, प्रवेश बांसल, पंकज कुमार, जीवन बांसल, अतुल सिगला, शमिंदरजीत सेठी, सौरव बांसल, विपन बांसल, तरुण गर्ग, अनमोल सेठी, साहिल बांसल व अनमोल गर्ग भी उपस्थित थे।

माघी मेला पर संगत के लिए लगाया लंगर

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

शहर के गोनियाना रोड पर स्थित वाल्मीकि धर्मशाला के समक्ष समूह मोहल्ला वासियों के सहयोग से मेला माघी पर आई संगत के लिए चाय, ब्रैड पकौड़ा व बिस्कुट का लंगर वितरित किया गया। समूह सेवादारों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी माघी मेले में संगत के लिए लंगर वितरित किया गया। सेवादारों ने बताया कि उनकी तरफ से शहर में कोई भी बड़ा धार्मिक कार्यक्रम हो उसमें बढ़ चढ़ कर सेवा निभाई जाती है। इस मौके पर बाबा भुट्टों, राजपाल, गोली, गोबिदा, बबला, ज्ञान चंद, पाला सिंह, पंमा सिंह आदि भी लंगर में अपनी अपनी सेवा निभाई तथा आगे भी सेवा करने को तत्पर हैं।

chat bot
आपका साथी