मिशन फतेह के तहत संदिग्ध मरीजों के किए जा रहे टेस्ट

मुख्यौंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा कोरोना वायरस को रोकने लिए मिशन फतेह चलाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:47 PM (IST)
मिशन फतेह के तहत संदिग्ध मरीजों के किए जा रहे टेस्ट
मिशन फतेह के तहत संदिग्ध मरीजों के किए जा रहे टेस्ट

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

मुख्यौंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा कोरोना वायरस को रोकने लिए मिशन फतेह चलाया गया है। डीसी एमके अराविद कुमार की अगुआई में कोरोना वायरस से बचाने लिए सेहत विभाग दिन रात कार्य कर रही है। डीसी ने बताया कि सेहत विभाग की रिपोर्ट अनुसार जिला श्री मुक्तसर साहिब की कोविड 19 संबंधी मुक्तसर में 2861 लोगों के सैंपल लेकर जांच लिए भेजे गए जिसमे 2573 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 221 केसों की रिपोर्ट बाकी है। अब तक जिले में कुल 67 मरीजों कोरोना पॉजिटिव ठीक हुकैं। जिले की सभी सेहत संस्थाओं में फ्लू कार्नंरों पर कोविड 19 संबंधी अन्य 120 सैंपल लिए गए है। डीसी ने लोगों को अपील की है कि वह अपने हाथ किसी न मिलाए, एक दूसरे के साथ गले न मिले, भीड़ वाली जगह पर न जाएं। खांसी, बुखार से पीडित व्यक्ति से दो मीटर की दूरी बनाकर रखे। घर से बाहर जाते समय अपने मुंह पर मास्क जरुर लगाए।

chat bot
आपका साथी