नगर कौंसिल प्रधान के घर के बाहर गंदगी फेंकने वालों पर कार्रवाई हो : विकास मिशन

नगर कौंसिल प्रधान के घर के बाहर गंदगी फेंकने वालों पर कार्रवाई हो विकास मिशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:38 PM (IST)
नगर कौंसिल प्रधान के घर के बाहर गंदगी फेंकने वालों पर कार्रवाई हो : विकास मिशन
नगर कौंसिल प्रधान के घर के बाहर गंदगी फेंकने वालों पर कार्रवाई हो : विकास मिशन

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कुछ दिन पहले एक राजनीतिक पार्टी से संबंधित व्यक्ति और अन्यों द्वारा नगर कौंसिल के प्रधान कृष्ण कुमार तेरिया के घर के सामने गंदगी की भरी ट्रालियां फेंक दी गई थी। प्रधान के परिवार समेत नजदीकी दुकानदारों और परिवारों को इस कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने सबसे पहले इस घटना की निदा की थी। इस संबंधी शनिवार को मिशन की बैठक प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की अगुआई में सिटी होटल में हुई। इसमें इंजी. अशोक कुमार भारती, निरंजन सिंह रखरा, बिदर गोनियाण, रजिदर खोखर, डा. सुरिदर गिरधर, पूनम नागपाल, परमजीत धवन, मनोहर लाल, चौ. बलबीर सिंह, ओपी खिच्ची आदि शामिल हुए। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्रेस सचिव ने बताया कि सभी बुलारों ने प्रधान तेरिया के घर के आगे कूड़ा फेंकने की घटना को मंदभागा और निदनीय करार दिया है। मुक्तसर विकास मिशन द्वारा मांग की गई है कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रधान जगदीश राय ने कहा कि प्रशासन से विरोधता या विचारक मतभेद होने पर किसी भी निजी व्यक्ति को निशाना बनाया जाना बिलकुल गलत है। भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी