65 और कोरोना पॉजिटिव , 55 हुए सेहतमंद

बीते कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इस कारण अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के पार हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:08 AM (IST)
65 और कोरोना पॉजिटिव , 55 हुए सेहतमंद
65 और कोरोना पॉजिटिव , 55 हुए सेहतमंद

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : बीते कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इस कारण अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के पार हो गई है।

सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण ने बताया कि शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 65 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अब कोरोना मरीजों की संख्या 2033 हो गई है। डॉ. सिंह ने बताया कि शनिवार को मुक्तसर में दस, जिला जेल में 12, मलोट में 17, गिद्दड़बाहा में सात, डबवाली ढाब में दो, डबवाली मलको में एक, तरखानवाला में तीन, मंडी किलियांवाली में एक, दोला में दो, रुपाणा में एक, थांदेवाला में एक, फतेहपुर मनियां में एक, भूंदड़ में दो, औलख में एक, बुर्ज सिधवा में दो, बधाई में एक मरीज की पहचान हुई है। डॉ. सिंह ने बताया कि अब तक 34060 लोगों को टेस्टिग करवाई गई है। इसमें से 29997 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसमें से 2033 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसमें से 1327 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

677 लोग अभी भी कोरोना से पीड़ित

डॉ. सिंह ने बताया कि बताया कि शनिवार को भी 55 कोरोना के मरीजों ने कोरोना को मात दी है। उन्होंने बताया कि 677 लोग अभी भी कोरोना से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की कोई भी दवाई नहीं बनी है। इसलिए इस बीमारी से बचाव के लिए हमें सतर्कता बरतनी चाहिए। ताकि इस भयानक बीमारी से हमारा बचाव हो सके। 1548 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी

सिविल सर्जन ने बताया कि शनिवार को 447 लोगों की सैंपलिग की गई है तथा अब 1548 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना की बीमारी को हराना है तो हिदायतों की पालना करनी चाहिए। कहीं भी आते जाते समय मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें, अपने हाथों को साबुन तथा सैनिटाइजर से साफ करते रहें।

chat bot
आपका साथी