कैंप में 600 मरीजों की आंखों की जांच

दिव्यांगों को रोशनी प्रदान करने के लिए आंखों का 21वां विशाल मुफ्त जांच तथा फैको आप्रेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:11 PM (IST)
कैंप में 600 मरीजों की आंखों की जांच
कैंप में 600 मरीजों की आंखों की जांच

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

दिव्यांगों को रोशनी प्रदान करने के लिए लायंस क्लब की रेडीएट तथा इलकावासियों के सहयोग से आंखों का 21वां मुफ्त जांच तथा फैको आप्रेशन कैंप लगाया गया। डीएीवी एडवर्डगंज अस्पताल मलोट में लगाए गए इस कैंप संबंधी समाजसेवी तथा धार्मिक संस्थाओं के कोआर्डिनेट तथा क्लब के पीआरओ तथा प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज असीजा ने बताया कि कैंप दौरान सर्जन डॉ. महेश जिदल तथा उनकी टीम की तरफ से 600 मरीजों की जांच की गई तथा जरुरतमंद मरीजों को दवाईयां मुफ्त दी गई। आपरेशन के लिए चुने करीब 125 मरीजों को लायंस आई केयर सेंटर जैतों में भेजा जहां एक हफ्ते के अंदर इनके आपरेशन आधुनिक फेको मशीन के तहत करने के बाद लेंस भी मुफ्त डाले जाएंगे। मरीजों के आने जाने का खर्चा क्लब की तरफ से किया जाएगा।

इस मौके पर प्रधान अश्वनी मक्कड़, मुनीष गगनेजा, सैकेटरी बलजीत सिंह भुल्लर, कैशियर संजीव कमरा, राकेश आहुजा, अजय तनेजा, राजिदर भूसरी, राजेश नागपाल, संजीव कुमार, डॉ. मोहनजीत तनेजा, अमित नागपाल, अतुल चलाना, इकाबल विरदी, अनिल सिगला, अश्वनी शर्मा, बंटू मक्कड़, अनिल डावर, दविदर मोंगा, डॉ. पन्नू, रवि बांसल, परिवंदर मोंगा, अंकित भठेजा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी