35 ग्राम हेरोइन बरामद, एक महिला समेत चार काबू

जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में छापेमारी करके एक महिला और तीन नौजवानों को 35 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। पहले मामले में थाना मलोट के थानेदार रमनदीप संधू ने बताया कि पुलिस ने मलोट-बठिडा रोड से कार (डीएस आठ सीपी 9262) को संदेह के आधार पर रोका। कार में सवार ईशान परुथी से तलाशी के दौरान 15 ग्राम हेरोइन तथा 10 हजार तीन सौ रुपये ड्रग मनी बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:56 PM (IST)
35 ग्राम हेरोइन बरामद, एक महिला समेत चार काबू
35 ग्राम हेरोइन बरामद, एक महिला समेत चार काबू

जागरण टीम, श्री मुक्तसर साहिब : जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में छापेमारी करके एक महिला और तीन नौजवानों को 35 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। पहले मामले में थाना मलोट के थानेदार रमनदीप संधू ने बताया कि पुलिस ने मलोट-बठिडा रोड से कार (डीएस आठ सीपी 9262) को संदेह के आधार पर रोका। कार में सवार ईशान परुथी से तलाशी के दौरान 15 ग्राम हेरोइन तथा 10 हजार तीन सौ रुपये ड्रग मनी बरामद की। दूसरे मामले में थाना सिटी पुलिस मुक्तसर की थानेदार पुष्पा रानी ने बताया कि पुलिस पार्टी टिब्बी साहिब रोड नजदीक गऊशाला के पास मौजूद थी। इस दौरान पुल नहर की तरफ से आ रहे युवक को संदेह के आधार पर काबू किया। उसकी तलाशी ली तो नौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपित की पहचान राकेश कुमार वासी टिब्बी साहिब के रूप में हुई। इसके अलावा थाना सदर मलोट पुलिस के इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी रकबा झोरड़ के पास थी। इस दौरान गांव रामनगर की तरफ से एक महिला आती दिखाई दी। संदेह के आधार पर जब महिला को रोककर तलाशी ली तो उससे 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। महिला की पहचान सोमवती वासी गांव झोरड़ के रूप में हुई। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे काबू कर लिया। इसके अलावा मंडी बरीवाला पुलिस के थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि गांव बरीवाला के गुरुपाल सिंह को काबू करके उसके पास से एक ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी