18 प्लस के 225 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

पंजाब सरकार और सेहत विभाग के दिशा-निर्देशों के अधीन लोगों को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:07 PM (IST)
18 प्लस के 225 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
18 प्लस के 225 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : पंजाब सरकार और सेहत विभाग के दिशा-निर्देशों के अधीन लोगों को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी लड़ी के तहत वीरवार को गिद्दड़बाहा गांव स्थित दशमेश नगर वार्ड नंबर आठ में समाजसेवी डा. गुरदीप वर्मा के नेतृत्व में कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान सेहत विभाग की टीम ने 18 साल से अधिक उम्र के करीब 225 लोगों को वैक्सीन लगाई। इस मौके विशेष तौर और पहुंचे एसडीएम गगनदीप सिंह ने कैंप का जायजा लिया, उनके साथ सीडीपीओ पंकज कुमार भी मौजूद थे। एसडीएम गगनदीप सिंह ने लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित किया और अपील की कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन के टीके नहीं लगवाएं उनको भी जागरूक करके वैक्सीन के टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। इस मौके पर पार्षद कुलवंत सिंह, सुपरवाइजर गुरमीत कौर, परमजीत कौर तथा सरिता रानी का भी विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी