मंडी बरीवाला में लगाए 20 पौधे

संवाद सूत्र, मंडी बरीवाला (श्री मुक्तसर साहिब): बरीवाला के वासी न¨गदर ¨सह संधू, विनोद कुमार, नवी सेखों, चंदन गर्ग, अंग्रेज ¨सह और राम कृष्ण ने मंडी बरीवाला में खाली पड़ी जगह पर विभिन्न किस्म के 20 पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 03:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:43 PM (IST)
मंडी बरीवाला में लगाए 20 पौधे
मंडी बरीवाला में लगाए 20 पौधे

संवाद सूत्र, मंडी बरीवाला (श्री मुक्तसर साहिब):

बरीवाला के वासी न¨गदर ¨सह संधू, विनोद कुमार, नवी सेखों, चंदन गर्ग, अंग्रेज ¨सह और राम कृष्ण ने मंडी बरीवाला में खाली पड़ी जगह पर विभिन्न किस्म के 20 पौधे लगाए। उन्होंने पौधारोपण करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन वातावरण दूषित होता जा रहा। अगर हमने इसे नहीं बचाया तो आने वाले समय में हमारे लिए व आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा। हर इंसान को चाहिए की वह कम से कम अपने जीवन में एक बूटा जरुर लगाए। ताकि चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आए। सेखों ने कहा कि बूटे लगाने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती, क्योंकि बूटे लगाने से ज्यादा इनकी देखभाल करना बहुत ही जरूरी है।

chat bot
आपका साथी