150 वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर : एसएचओ

सिटी थाना पुलिस तथा मुक्तिसर वैलफेयर क्लब की तरफ से सड़क हादसों को रोकने के लिए 150 वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:23 PM (IST)
150 वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर : एसएचओ
150 वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर : एसएचओ

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

सिटी थाना पुलिस तथा मुक्तिसर वेलफेयर क्लब की तरफ से सड़क हादसों को रोकने के लिए 150 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। एसएचओ तेजिदरपाल सिंह ने कहा कि अगर हर वाहन पर रिफ्लेक्टर लगा हो तो सड़क हादसों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस तथा संस्था फ्री में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाती है। लोगों को अधिक से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि धुएं के समय मेन हाइवे पर रिफ्लेक्टर की चमक से दूसरे वाहन का पता चल जाता है कि कोई वाहन जा रहा है। एसएचओ ने कहा कि ट्रैफिक नियम हर व्यक्ति के लिए जरुरी है। इस मौके पर हरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, राज कुमार, विजय बजाज, बेअंत सिंह, सुखजीत सिंह, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी