मुक्तसर में कोरोना से 15 की मौत, 306 नए केस

जिले में कोरोना से वीरवार को 15 लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:22 PM (IST)
मुक्तसर में कोरोना से 15 की मौत, 306 नए केस
मुक्तसर में कोरोना से 15 की मौत, 306 नए केस

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : जिले में कोरोना से वीरवार को 15 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 306 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सिविल सर्जन ने बताया कि मृतकों में मुक्तसर के पांच, मलोट में चार, चक बाजा में एक, बुर्जा में एक, औलख में एक, फतेहपुर मनियां में एक, भंगचढ़ी में एक तथा थेहड़ी में एक मरीज की मौत हुई है।

सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि नए मरीजों में मुक्तसर में 74, मलोट में 36, गिद्दड़बाहा में 25, हरिकेकलां में एक, थांदेवाला में एक, वडिग में एक, कानियांवाली में दो, भंगचढ़ी में तीन, दानेवाला में तीन, सरावां बोदला में दो, रानीवाला में एक, कोटभाई में दो, भुलरवाला में एक, बीदोवाली में एक, सीरवाला में दो, भुल्लर में तीन, साहिब चंद में चार, शेख में दो, काऊनी में दो, प्योरी में पांच, थराजवाला में एक, धूलकोट में एक, मान में चार, घुमियारा खेड़ा में एक, गांव मलोट में चार, लख्मीरेआना में एक, माहूआना में दो, फतेहपुर मनिया में दो, महिना में एक, सिघेवाला में दो, फतूहीवाला में एक, बादल में चार, मिठ्डी में एक, खूडियां गुलाब सिंह तीन, पंजावा में तीन, सिखवाला में एक, दयोनखेड़ा में एक मदरसा में तीन, गोनियाना में चार, चकशेरेवाला में तीन, थेहड़ी में तीन, औलख में एक, हरिकेकलां में चार, बधाई में तीन रत्ता खेड़ा में एक गंधड़ में एक, मोड़ में दो, उड़ांग में एक, रोडावाली में दो, लंबी में दो, चक गिलजेवाला में चार, रुपाणा में तीन, भागसर में एक, दूहेवाला में दो, दोदा में एक, उदेयकरण में एक, सुखना अबलू में दो, किलियांवाली में छह, हाकूवाला में एक, चन्नू में एक, घुमियारा में दो, रामगढ़ में दो, ख्योवाली में एक, मिडू खेडा में एक, बनवाला में दो, शेरगढ़ में एक, वडिग खेड़ा में एक, जंडवाला में एक, लालबाई में चार, कोटली संधर में एक, धूलकोट में एक, रणजीतगढ़ में एक, डोहक में एक, भलाईआना में एक लक्खेवाली में एक, सोथा में एक, मधीर में दो, कोटभाई में एक, भुट्टीवाला में एक, चक दूहेवाला में तीन, भूंदड़ में एक, बरीवाला में एक, संगूधौन में एक, बूडा गुज्जर में एक, अबुल खुराना में दो, दोला में दो, हुस्नर में तीन, गुरुसर जोधा में एक, अरनीवाला में एक, लोहारा में एक, गगड़ में एक, महिराजवाला में दो, भूलेरिया में एक, बादिया में एक, चक बाजा में एक, बुजां में एक मरीज की पुष्टि हुई है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक 11971 लोग कोरोना पोजोटिव मिले हैं। जिनमें से 273 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है तथा अब तक 8297 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिसमें से वीरवार को भी 265 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिससे की जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3401 हो गई है।

chat bot
आपका साथी