मुक्सतर में कोरोना से 10 लोगों ने तोड़ा दम, 286 नए केस

जिले में वीरवार को कोरोना से दस लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:22 PM (IST)
मुक्सतर में कोरोना से 10 लोगों ने तोड़ा दम, 286 नए केस
मुक्सतर में कोरोना से 10 लोगों ने तोड़ा दम, 286 नए केस

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : जिले में वीरवार को कोरोना से दस लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या 193 हो गई। इसके अलावा 286 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 163 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि कोरोना से मरने वालों में 52 वर्षीय पुरुष गिद्दड़बाहा, 42 वर्षीय पुरुष महराजवाला, 41 वर्षीय पुरुष मुक्तसर, 67 वर्षीय पुरुष मुकंदसिंह वाला, 33 वर्षीय महिला गांव मधीर, 59 वर्षीय महिला मलोट, 87 वर्षीय पुरुष मुक्तसर, 60 वर्षीय महिला मुक्तसर, 51 वर्षीय महिला छत्तेआना, 60 वर्षीय महिला बरीवाला शामिल हैं। डा. सिगला ने बताया कि मुक्तसर 122, मलोट में 39, गिद्दड़बाहा में 28, साहिब चंद में एक, बुट्ररी में एक, महूआना में एक, जस्सेआना में एक, मोहलां में एक छत्तेआना में दो, दौला में एक, चन्नू में एक, महिराजवाला में एक, बरीवाला में तीन, मुकंद सिंह वाला में एक, मधीर में एक, तरमाला में एक, बनवाला में एक, भीटीवाला में एक, हाकूवाला में एक, लंबी में दो, थराजवाला में एक, रोड़ावाली में दो, थिड़ी में एक, दोदा में दो, वाडाकृष्णपुरा में एक, रखाला में एक, बादिया में दो, काऊनी में तीन, कोटभाई में तीन, प्योरी में एक, घग्गा में एक, भुलेरिया में एक, किगरा में एक, आधनियां में दो, किलियांवाली में दो, गांव मलोट में तीन, मलवाला में तीन, असपालां में एक, फतेहपुरमनिया में एक, माहूआना में एक, गुरुसर में एक, समाध में एक, थराजवाला में एक, मनीआंवला में एक, लक्खेवाली में चार, गंधड़ में तीन, नंदगढ़ में दो, रहूडियावाली में दो, रुलाबेवाला में दो, चिबड़ावाली में एक, चक शेरेवाला में दो, उड़ांग में एक, ईनाखेड़ा में दो, संगराना में दो, भागसर में एक, चक तामकोट में दो, रत्ताखेड़ा में एक, झींडवाला में एक, धिगाना में एक, थांदेवाला में दो, भुल्लर में एक, बुर्ज सिधवा में एक, मिठ्डी में एक, खोखर में एक, गुड़ी संघर में एक, कानियांवाली में एक, भागसर में एक, लुबानियांवाली में एक, बरकंदी में एक, कोटली देवन में एक तथा झब्बेलवाली में एक मरीज की पुष्टि हुई है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक 148034 लोगों की सैंपलिंग की गई है। जिसमें की 131675 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जिसमें से 9575 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव हैं।

chat bot
आपका साथी