युवा शहीद भगत सिंह के जीवन से लें प्रेरणा : डा. बराड़

। सिविल अस्पताल में मंगलवार को हुए शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:18 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:18 PM (IST)
युवा शहीद भगत सिंह के जीवन से लें प्रेरणा : डा. बराड़
युवा शहीद भगत सिंह के जीवन से लें प्रेरणा : डा. बराड़

संवाद सहयोगी,मोगा

सिविल अस्पताल में मंगलवार को हुए शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. राजेश अत्री, एसएमओ डा. सुखप्रीत सिंह बराड़ विशेष तौर पर उपस्थित थे।

इस दौरान समूह इमरजेंसी स्टाफ ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। डा. राजेश अत्री और एसएमओ डा. सुखप्रीत सिंह बराड़ ने कहा कि युवाओं को शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, शहीदों द्वारा दी हुई कुर्बानी व उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज को सही रास्ते पर लाने में अपना योगदान देना चाहिए । डा.बराड़ ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जहां नशे की दलदल में धंस रही है। उन्होंने कहा कि हमें अपने मन में लगन से कामयाबी हासिल करने के लिए छोटे से छोटे काम करके भी अपनी पहचान बनानी चाहिए। काम छोटा हो या बड़ा यह नहीं देखना चाहिए, बस लगन के साथ आगे बढ़ें और समाज के लिए एक प्रेरणा बनें।

इस मौके पर डा.नरिदंरजीत ,डा रितु जैन, डा. सुम्मी गुप्ता, डा. आकांक्षा ,डा. काजल अरोड़ा, डा. चिनार,रंजीत कौर, मनजीत कौर, गुरजीत कौर, कुलविदर कौर, यादवीर, राजवीर, पुनीत ,मंजू भारद्वाज ,चीफ फार्मेसी आफिसर राजेश भारद्वाज, परमिदर सभरवाल ,रछपाल सिंह, रंजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, सिमरदीप, जगतार सिंह, विजय गगन दीप कौर, चमन संगेलिया ,प्रकाश चंद ,अनीश कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी