मानसिक तौर पर परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान

। स्थानीय कैंप भीम नगर में 24 वर्षीय एक युवक ने संदिग्ध हालात में घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:13 PM (IST)
मानसिक तौर पर परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान
मानसिक तौर पर परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान

संवाद सहयोगी,मोगा

स्थानीय कैंप भीम नगर में 24 वर्षीय एक युवक ने संदिग्ध हालात में घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

थाना सिटी मोगा-वन के एएसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि बिलाल अहमद मलिक पुत्र मोहम्मद आयूब मलिक अकालसर रोड पर एक ड्राईक्लीनर के पास काम करता था। पिछले लंबे समय से वह मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। कैंप भीम नगर में उसने किराये पर कमरा ले रखा था, वहीं पर उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया है। दड़ा-सट्टा लगवाने के आरोप में तीन गिरफ्तार थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस ने कस्बे में दड़ा-सट्टा लगवाने के आरोप में तीन लोगों को 3060 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार अमरजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ कस्बे में गश्त पर थे। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए अरुण कुमार, राकेश कुमार और मनूस कुमार निवासी निहाल सिंह वाला को दड़ा- सट्टा लगवाने के आरोप में 3060 रुपये की नकदी समेत गिरफ्तार कर केस दर्ज किया। डीईओ ने किया सरकारी हाई स्कूल का दौरा जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी शिक्षा सुशील नाथ ने सरकारी हाई स्कूल

झंडेयाना शरकी का दौरा किया। इस अवसर पर स्कूल पहुंचने पर समस्त स्टाफ के द्वारा उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया। उन्होंने स्कूल में चल रही

प्रगति का आंकलन किया और शिक्षा की बेहतरी के लिए अपने सुझाव सांझा किए।

इस अवसर पर समूह स्टाफ के द्वारा जिला शिक्षा अफसर की उनके विभागीय कार्यों, उपक्रमों, प्रकल्पों एवं अध्यापकों को प्रोत्साहित करने के

लिए सराहना की गई। इस अवसर पर उनके साथ जिला शिक्षा और दफ़तर से रविदरपाल सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी