दुर्गा नवमी पर पूजन कर किया पौधरोपण

शहर को हरा बनाने के लिए साथी हाथ बढ़ाना वेलफेयर सोसायटी ने नवरात्र में पौधारोपण मुहिम चलाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:35 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:33 PM (IST)
दुर्गा नवमी पर पूजन कर किया पौधरोपण
दुर्गा नवमी पर पूजन कर किया पौधरोपण

संवाद सहयोगी, मोगा : शहर को हरा बनाने के लिए साथी हाथ बढ़ाना वेलफेयर सोसायटी ने नवरात्र में पौधारोपण मुहिम चलाई है। इसके तहत रविवार को नवमी पर पूजन करके पौधारोपण किया। सर्वप्रथम पंडित सुरिदर शर्मा की अगुआई में अश्विन नवरात्र के उपलक्ष्य में पूजन किया गया। मां की पावन ज्योति का प्रकाश किया। इस उपरांत पंजाब महावीर दल के सहयोग से नई अनाज मंडी, जीरा रोड पर नीम, आंवला, अमरुद, जामुन व अलग-अलग किस्मों के 10 पौधे लगाए। पौधारोपण की शुरुआत करते हुए महावीर दल के कार्यकारी प्रधान शिव गर्ग ने कहा कि सोसायटी द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पौधे लगाने की मुहिम में महावीर दल भरपूर सहयोग करने के साथ-साथ पौधों की संभाल भी करेगा। उन्होंने कहा कि हम सबको पौधे लगाने के साथ उनको पालने का भी कार्य करना चाहिए। क्योंकि जिन पौधों की छांव का हम आनंद लेते हैं वह पेड़ हमारे बुजुर्गो की देन हैं। हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। सोसायटी के सरप्रस्त कृष्ण कुमार गर्ग, मंगत बांसल, मंगत सिगला व अध्यक्ष शिव गर्ग पप्पू ने कहा कि दिन-ब-दिन दूषित हो रहे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पिछले छह दिनों से लगातार अनाज मंडी, जीटी रोड पर पौधे लगाकर उनको पालने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर पंजाब महावीर दल के प्रधान विपन जिदल, शिव गर्ग, मंगत राय सिगला, अमरीश सूद, सुनील कटारिया, सुरेश, प्रमोद जैन, भारत भूषण, सचिव मानिक गर्ग, कैशियर हिमांशु गर्ग, प्रमोद जैन, सुरेश पाल, पंडित सुरिदर शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी