पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने किया शनिशिला का अभिषेक

। पुरानी दाना मंडी स्थित सिद्ध श्री बाला जी मंदिर में श्रद्धालुओं ने शनिशिला का पूजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:49 PM (IST)
पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने किया शनिशिला का अभिषेक
पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने किया शनिशिला का अभिषेक

संवाद सहयोगी,मोगा

पुरानी दाना मंडी स्थित सिद्ध श्री बाला जी मंदिर में श्रद्धालुओं ने शनिशिला का पूजन किया। सर्वप्रथम भक्तों ने पंडित दया शंकर की अगुवाई में गणपति पूजन, नवग्रह पूजन, कलश पूजन व शनिदेव की उपासना की।

भक्तों ने शनिशिला का सरसों के तेल से अभिषेक किया। संकीर्तन दौरान भजनों का गायन किया। महंत बिशेषर गिरि ने बताया कि शनिदेव साक्षात न्याय के देवता हैं, जो भक्त इनकी पूजा सच्चे मन से करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। भक्तों पर आने वाले कष्टों का निवारण करते है। शनिशिला भगवान शनिदेव का ही स्वरूप है। जिस प्रकार भगवान शिव की पूजा के साथ पावन शिवलिग की उपासना करने से भक्त की समस्त मनोकामना पूर्ण होती है। उसी तरह शनि महाराज की पूजा के साथ शनिशिला की पूजा व तेल से अभिषेक करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। हमें हर शनिवार को शनिदेव का पूजन करना चाहिए। इस दौरान शनिशिला की आरती करके प्रसाद वितरित किया। इस अवसर गगन नोहरिया, नवीन जैन, मोनिका जैन, ओम दत्त जैदका, विमल जैन अनंत जैन आदि मौजूद थे। श्री सालासर धाम में करवाई भजन संध्या कोटकपूरा बाईपास स्थित श्री सालासर धाम मंदिर में शनिवार को सायं भजन संध्या करवाई गई। सर्वप्रथम समाज सेवी रिपन बांसल ने अपने परिवार सहित पूजा-अर्चना की रस्म अदा की।

इस दौरान संकट मोचन संकीर्तन मंडल के गायक रमन बांसल, अमन शर्मा, विक्की वर्मा व पंकज सिगला ने मधुर भजनों का गायन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर संस्थापक सुशील मिड्डा, यकीन कुमार, गगन गाबा, सौरव गोयल, राजीव बांसल, मनोज जैसवाल, पवन अरोड़ा, प्रवीण गोयल, संजीव गुप्ता, डा. अमृतपाल सोढ़ी, विकास सैनी, मुकेश सिगला, प्रवीण जिदल, हुक्म चंद, गगनदीप कौड़ा, नरेश मित्तल, विजय अरोड़ा, डा. सुनील मित्तल, पवन बांसल, प्रेमदीप बांसल, पवन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी