सिद्ध श्री बाला जी मंदिर में किया शनिदेव का पूजन

। पुरानी दाना मंडी में सिद्ध श्री बाला जी मंदिर में शनिदेव की पूजा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:18 PM (IST)
सिद्ध श्री बाला जी मंदिर में किया शनिदेव का पूजन
सिद्ध श्री बाला जी मंदिर में किया शनिदेव का पूजन

संवाद सहयोगी,मोगा

पुरानी दाना मंडी में सिद्ध श्री बाला जी मंदिर में शनिदेव की पूजा का आयोजन किया गया। भक्तों ने पंडित दया शंकर के साथ गणपति पूजन, नवग्रह पूजन, कलश पूजन व शनि महाराज के स्वरूप का पूजन किया और शनिदेव का सरसों के तेल से अभिषेक किया गया।

संकीर्तन के दौरान गायकों ने तेरी जय हो शनि देवा, तेरे दर ते न जाए कोई खाली. आदि भजनों का गायन किया। महंत बिशेषर गिरी ने बताया कि जिस प्रकार भगवान शिव की पूजा के साथ- साथ शिवलिग की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उसी तरह शनिदेव की पूजा के साथ शनि स्वरूप की पूजा, तेल से अभिषेक, काले वस्त्र आदि अर्पण करने से शनि महाराज खुश होकर भक्तों की रक्षा करते हैं।

इस अवसर पर गगन नोहरिया ने कहा कि हम सबको शनिदेव की उपासना रनी चाहिए। हर शनिवार को मंदिर में होने वाले समागम में भाग लेना चाहिए। शनिदेव की आरती के उपरांत भक्तजनों को प्रसाद वितरित कियागया। इस अवसर पर इशिता, अहान, सुमिता नरूला, गगन नोहरिया, विमल जैन, सुरिदर वधवा, नवीन गोयल, सुनीता गोयल, कुलभूषण मित्तल, युद्धवीर जिदल के अलावा अन्य श्रद्धालु मौजूद थे। बगलामुखी मंदिर में की कोरोना महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थना माता बगलामुखी मंदिर में महामाई का विशेष पूजन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने आचार्य नंदलाल की अध्यक्षता में गणपति पूजन कर मां बगलामुखी की पूजा की। श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में ज्योति प्रचंड की।

इस दौरान मोगा सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने माता बगलामुखी की विशेष पूजा की और कोरोना महामारी को खत्म करने की मां भगवती से प्रार्थना की। सोसायटी के प्रधान संजीव बठला ने कहा कि सोसायटी द्वारा समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं। उन्होंने सभी को वैक्सीन लगवाने तथा कोविड 19 से बचाव हेतु गाइडलाइन का पालना करने की अपील की। गायकों ने भजनों से भक्ति रस बिखेरा। नंदलाल ने कहा कि मां बगलामुखी समस्त बाधाओं को दूर कर सुख शांति प्रदान करती है। दीप दान करने से मां बगलामुखी अंधकार का नाश कर रोशनी प्रदान करती है। हमें अपने परिवार के साथ बगलामुखी के दरबार में दीप प्रज्वलित करके कोरोना महामारी को खत्म करने की प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें नित-प्रतिदिन माता की भक्ति, उनके नाम का संकीर्तन करना करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए हमें बचाव रखना होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव बठला, जगजीत जीता, चरणजीत सिंह, जोगिदर सिंह, दयाल चन्द, जूलियस हंस, पुनीत कुमार व अन्य श्रद्धालुओं ने पूजा कर महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी