शुक्रदेवा कृष्णा कालेज में विश्व एड्स दिवस मनाया

। शुक्रदेवा कृष्णा कालेज आफ एजुकेशन फार ग‌र्ल्स घलकलां में विश्व एड्स दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:10 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:10 PM (IST)
शुक्रदेवा कृष्णा कालेज में विश्व  एड्स दिवस मनाया
शुक्रदेवा कृष्णा कालेज में विश्व एड्स दिवस मनाया

संवाद सहयोगी,मोगा

शुक्रदेवा कृष्णा कालेज आफ एजुकेशन फार ग‌र्ल्स घलकलां में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने जागरूक संदेश देने वाले पोस्टर तैयार किए और लोगों को एड्स से बचाव करने को प्रेरित किया।

इस दौरान कालेज की प्रिसिपल डा. मोनिका वर्मा ने कहा कि विश्व एड्स दिवस प्रत्येक वर्ष एक दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है, जो कि 1988 में शुरू किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को एड्स से संबंधित जानकारी प्रदान कर उनको जागरूक करना है, ताकि एड्स से होने वाली मौत दर को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि एचआइवी एक प्रमुख सर्वव्यापी स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है जो पूरे विश्व में लाखों लोगों को प्रभावित करता है। इस वर्ष विश्व एड्स विश्व की थीम असमानता समाप्त, एड्स समाप्त है। प्रत्येक वर्ष एड्स से संबंधित कई प्रोग्राम चलाए जाते है, ताकि इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर कालेज चेयरमैन डा. अशोक गर्ग, डायरेक्टर सुधीर गर्ग, मुख्य सचिव डा. नीना गर्ग, सचिव डा. राघव गर्ग, प्रिसिपल डा. मोनिका वर्मा व समस्त बीएड व ईटीटी का स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी