जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में लगाया वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप

। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 03:16 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 03:16 PM (IST)
जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में 
लगाया वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप
जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में लगाया वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को वोट रजिस्टर्ड करवाने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर ही फार्म भरवाए गए। साथ ही लोगों को बताया गया कि वोट बनवाने के लिए वे कैसे आनलाइन एप के माध्यम से वे आवेदन कर सकते हैं।

जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में वोटर रजिस्ट्रेशन कैंप की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि 18 से 21 वर्ष आयु के नौजवानी को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के मकसद से यह वोटर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने तथा इसमें संशोधन की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है, ताकि कोई भी इच्छुक घर बैठे अपनी वोट बनवा सके। कैंप के दौरान नई वोटें बनवाने वालों के फार्म भरे गए। इस कैंप में आए नौजवानों के मोबाइल फोन में अपनी वोट खुद रजिस्टर्ड करने के लिए एप डाउनलोड करवाया गया। ----------

राजू

chat bot
आपका साथी