चेयरमैन बांसल ने बेची गई प्रापर्टियों के अलालमेंट पत्र मालिकों को भेंट किए

। नगर सुधार ट्रस्ट की ओर से ई-नीलामी के माध्यम से बेची गई प्रापर्टियों के अलाटमेंट पत्र चेयरमैन विनोद बांसल ने मालिकों को देकर उन्हें बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:08 PM (IST)
चेयरमैन बांसल ने बेची गई प्रापर्टियों के अलालमेंट पत्र मालिकों को भेंट किए
चेयरमैन बांसल ने बेची गई प्रापर्टियों के अलालमेंट पत्र मालिकों को भेंट किए

संवाद सहयोगी, मोगा

नगर सुधार ट्रस्ट की ओर से ई-नीलामी के माध्यम से बेची गई प्रापर्टियों के अलाटमेंट पत्र चेयरमैन विनोद बांसल ने मालिकों को देकर उन्हें बधाई दी।

चेयरमैन विनोद बांसल के प्रयासों के चलते व सरकार की हिदायतों अनुसार नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा ई-नीलामी द्वारा 12 अक्टूबर को ट्रस्ट की विभिन्न स्कीमों में खाली पड़ी जायदादों को बेचा गया था। चेयरमैन बांसल ने कहा कि आम लोगों को रिहायश देने के लिए तथा व्यापारिक गतिविधियां स्थापित करने के लिए ई-नीलामी की गई थी, जिसके अलाटमेंट पत्र सरकार से मंजूरी लेकर आज दिए गए हैं। नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा शहर में पहली ई-नीलामी करवाई गई है। इस ई-नीलामी द्वारा ट्रस्ट को लगभग चार करोड़ रुपये की आमदन हुई है। बांसल ने कहा कि लोगों के उत्साह को देखते हुए 30 नवंबर को दोबारा ई-नीलामी रखी गई है। इस मौके पर कार्यसाधक अफसर हरप्रीत सिंह संधू, सुपरिंटेंडेंट नछत्तर सिंह , सीनियर सहायक हरप्रीत सिंह , लेखाकार रमन मित्तल ,जूनियर इंजीनियर तरसेम लाल ,ड्राफ्टमैन परमिदर कौर ,कंप्यूटर आपरेटर अमनदीप कौर , राजविदर कौर, वरिदरपाल सिंह, पीए मनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी