भाजपा शहरी अध्यक्ष सितारा ने पार्क में किया पौधारोपण

। पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए पौधारोपण करना हम सबका पहला फर्ज है। सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं बल्कि इनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:18 PM (IST)
भाजपा शहरी अध्यक्ष सितारा ने 
पार्क में किया पौधारोपण
भाजपा शहरी अध्यक्ष सितारा ने पार्क में किया पौधारोपण

संवाद सहयोगी,मोगा

पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए पौधारोपण करना हम सबका पहला फर्ज है। सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि इनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है।

ये शब्द भाजपा शहरी अध्यक्ष विक्की सितारा ने सरकारी अपना पार्क में पौधारोपण करते हुए कहे। इस मौके पर उनके साथ भाजपा लोकल बाडी सेल के जिला कन्वीनर सोनी मंगला, प्रितपाल सिंह लक्की गिल, भूपिदर हैप्पी, विकास गुप्ता तथा दीपक कौड़ा आदि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि दिन-ब-दिन पेड़ों की संख्या कम होने से जहां हम लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं । वही हमारे द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल न करने पर वह नष्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें प्रदूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान देने को लेकर अपने आसपास पौधारोपण करना चाहिए ।इस दौरान छायादार, फलदार व फूलदार पौधे लगाते हुए सितारा एव मंगला ने कहा कि पौधों का सही महत्व कोरोना काल में पता चला है। उन्होंने कहा कि आज हम कृत्रिम सांसों का सहारा ले रहे है। उन्होंने कहा कि अगर हम आज पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं हुए तो पूरी मानव जाति को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका सरंक्षण करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी