सेल्फ-हेल्प ग्रुपों को सब्जियों की किट वितरित की

। जिला इंचार्ज हरकिरणदीप व कोआर्डिनेटर हरदयाल चौधरी गुरसेवक सिंह की ओर से पंजाब राज्य देहाती आजीविका मिशन मोगा से जुड़े सेल्फ हेल्प ग्रुपों को कृषि सखियों की सब्जियों की किटें वितरित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 03:40 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 03:40 PM (IST)
सेल्फ-हेल्प ग्रुपों को सब्जियों की किट वितरित की
सेल्फ-हेल्प ग्रुपों को सब्जियों की किट वितरित की

संवाद सहयोगी,मोगा

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) सुभाष चन्द्र की अगुआई में जिला इंचार्ज हरकिरणदीप व कोआर्डिनेटर हरदयाल चौधरी, गुरसेवक सिंह की ओर से पंजाब राज्य देहाती आजीविका मिशन मोगा से जुड़े सेल्फ हेल्प ग्रुपों को कृषि सखियों की सब्जियों की किटें वितरित की गई। एडीसी ने कहा कि यह सदस्य अपने घरों में थोड़ी जगह में सब्जियां की बिजाई कर सकेंगे जिससे इनको आजीविका मिलेगी।

chat bot
आपका साथी