विशेष जरूरत वाले व्यक्तियों का किया टीकाकरण

पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन फतेह को सफल करने के लिए जिला प्रशासन ने कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:49 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:49 PM (IST)
विशेष जरूरत वाले व्यक्तियों का किया टीकाकरण
विशेष जरूरत वाले व्यक्तियों का किया टीकाकरण

संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन फतेह को सफल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोशिशें की जा रही हैं। कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रत्येक योग्य जिला निवासी जल्द से जल्द टीकाकरण करवाया जाए। इस दिशा में विशेष जरूरतों वाले व्यक्ति का पहल के आधार पर टीकाकरण करवाया जाएगा। क्योंकि ये हमारे समाज का अहम हिस्सा हैं। उक्त विचार जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर राजकिरण कौर ने गुरु नानक कालेज में जिला प्रशासन द्वारा लगाए विशेष टीकाकरण कैंप को संबोधित करते हुए प्रकट किए। कैंप में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की वैक्सीनेशन की गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस बीमारी से बचने के लिए तथा इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि रोजाना जिले में जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण करवाया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद वार्ड नंबर-42 गौरव गुप्ता गुड्डू द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। इस मौके पर डा. अशोक सिगला, अपंग स्वंग मंच पंजाब के को-आर्डीनेटर प्रेम भूषण गुप्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी