मंदिर में स्थापित मेहंदीपुर वाले बालाजी की अखंड ज्योति प्रचंड की

वेदांत नगर स्थित दुर्गा भजन मंडली द्वारा स्थापित श्री चितपूर्णी दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 05:01 PM (IST)
मंदिर में स्थापित मेहंदीपुर वाले बालाजी की अखंड ज्योति प्रचंड की
मंदिर में स्थापित मेहंदीपुर वाले बालाजी की अखंड ज्योति प्रचंड की

संवाद सहयोगी, मोगा : वेदांत नगर स्थित दुर्गा भजन मंडली द्वारा स्थापित श्री चितपूर्णी दुर्गा मंदिर में श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। पंडित कृष्ण गौड़ की अगुवाई में समस्त सदस्यों ने बालाजी के दरबार में पूजन कर ज्योति प्रचंड की। इसके उपरांत सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। बालाजी के दरबार में राजेश गांधी,विजय गर्ग ने गणपति रखो मेरी लाज, पूर्ण कीजे मेरे काज, तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार,दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं, जैसे भजनों का गुणगान किया। भगवान की आरती उपरांत प्रसाद वितरित किया। पंडित कृष्ण गौड़ ने बताया कि हनुमान जी की भक्ति करने वाले भक्तों पर कभी संकट नही आते इसलिए हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है। पंडित कृष्ण गौड़ ने बताया कि मंदिर में मेहंदीपुर वाले बाला जी की मूर्ति स्थापित है। साथ ही दरबार में मेहंदीपुर बाला जी से लाई गई बाबा की अखंड ज्योति जग रही है। उन्होंने कहा जो भी भक्त हनुमान जी के दरबार में इस अखंड ज्योति के लिए घी चढ़ाता है तथा नारियल का भोग लगाता है उसकी समस्त मनोकामना बाला जी के आशीर्वाद से पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन प्रभु राम के नाम का गुणगान व हनुमान जी के भजनों का गायन करना चाहिए ताकि दुखों का निवारण हो। इस अवसर पर नरेश गोयल, राजेश गांधी,पंडित कृष्ण गौड़,प्रदीप भारद्वाज,ओमकार शर्मा, वरुण शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी