जिले में दो महिलाएं संक्रमित मिलीं, एक हुआ स्वस्थ

। जिले में शनिवार को गांव डाला व निहाल सिंह वाला में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:51 PM (IST)
जिले में दो महिलाएं संक्रमित मिलीं, एक हुआ स्वस्थ
जिले में दो महिलाएं संक्रमित मिलीं, एक हुआ स्वस्थ

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में शनिवार को गांव डाला व निहाल सिंह वाला में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वहीं, एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया गया। जिले में अब 10 एक्टिव केस हैं। शनिवार को सेहत विभाग की टीमों ने 556 लोगों के कोविड टेस्ट के सैंपल लेकर जांच के लिए फरीदकोट भेजे हैं।

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि जिले में दो महिलाएं संक्रमित मिली हैं जबकि एक व्यक्ति संक्रमण को हरा कर स्वस्थ हुआ है। सेहत विभाग अब तक जिले में 213644 लोगों के सैंपल ले चुके हैं, इनमें 138210 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। वहीं 541 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक कुल 8413 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 233 लोगों की मौत हो चुकी है। वरिष्ठ नागरिकों की एफडी पर लगने वाला टैक्स बंद किया जाए : कामरा सीनियर सिटीजन कौंसिल रिटायर्ड गवर्नमेंट इंप्लाइज की जनरल बाडी की बैठक अध्यक्ष सरदारी लाल कामरा की अध्यक्षता में सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर में हुई।

बैठक को संबोधित करते कामरा ने कहा कि सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 में संशोधन की जानकारी साझा की। उन्होंने एक बैंक द्वारा सीनियर सिटीजन की एफडी के ऊपर ब्याज पर जो टैक्स लगता है, उसे बंद किया जाए। बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पास किया गया। इस मौके पर बलकार सिंह, दरबारा सिंह, गुरचरण सिंह, अवतार सिंह, जोगिदर सिंह संघा, जुगराज सिंह, हरनेक सिंह सिद्धू, जीत सिंह, जगतार सिंह सेखों, रमेश गुप्ता, ज्ञान सिंह, अजय कुमार मित्तल, अश्विनी कुमार, सुदर्शन कुमार कौड़ा, हरपाल सिंह,जीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी