हनी व युवराज आंधप्रदेश में हुनर मुकाबले में करेंगे पंजाब का प्रतिनिधित्व

। राज्य स्तरीय विजेता दो किशोर विशाखापटनम में होने वाले हुनर मुकाबलों में भाग लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:35 PM (IST)
हनी व युवराज आंधप्रदेश में हुनर 
मुकाबले में करेंगे पंजाब का प्रतिनिधित्व
हनी व युवराज आंधप्रदेश में हुनर मुकाबले में करेंगे पंजाब का प्रतिनिधित्व

संवाद सहयोगी,मोगा

राज्य स्तरीय विजेता दो किशोर विशाखापटनम में होने वाले हुनर मुकाबलों में भाग लेंगे। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हरचरण सिंह ने बताया कि 46वें विश्व हुनर मुकाबले जो चीन में हुए थे। इसके तीसरे पड़ाव के तहत होने वाले रीजनल मुकाबलों के लिए मोगा शहर के दो किशोर हनी जौड़ा व युवराज का चयन पंजाब की ओर से किया गया है। ये दोनों एक से चार दिसंबर को आंध्र प्रदेश के वेशाखापटनम में होने वाले साउथ जोन रीजनल मुकाबलों में भाग लेंगे। उन्होंने दोनों को शुभकामनाएं दी। मिशन मैनेजर स्किल डेवलपमेंट मनप्रीत कौर ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार दो बच्चों के ट्रेन टिकट व जाने व वहां रहने के प्रबंध किए गए। इन मुकाबलों में पहली पोजीशन प्राप्त करने वाले को स्वर्ण पदक व 21 हजार रुपये की राशि तथा दूसरी पोजीशन हासिल करने वाले को रजत पदक व 11 हजार रुपये की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। लाला लाजपत राय इंटरनेशनल स्कूल में 13वां वार्षिक खेल समागम करवाया लाला लाजपत राय इंटरनेशनल स्कूल लंडेके में 13वां वार्षिक खेल समागम करवाया गया। इस समागम की शुरुआत स्कूल डायरेक्टर पवन बांसल और स्कूल प्रिसिपल कुंजुमोल जोय द्वारा रिबन काट कर की गई।

विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट के अलावा पीटी शो किया गया। इस मौके पर कक्षा पांचवीं और छठी के विद्यार्थियों ने योग-आसन करके सभी का मन मोह लिया। पांचवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग गतिविधियों में भाग लिया। यह खेलें इंटर हाउस स्तर पर करवाई गईं। इस मौके पर 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ के इलावा ऊंची छलांग, लंबी छलांग, वॉलीबॉल, थ्रो बॉल, खो-खो, रिले दौड़ें करवाई गईं। इसके इलावा विद्यार्थियों द्वारा रंगा-रंग प्रोग्राम भी पेश किया गया। विजेता विद्यार्थियों को तमगे देकर सम्मानित किया गया। ऊंची छलांग में दसवीं कक्षा के हरमनदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। लंबी छलांग में 11वीं कक्षा के इंदर ने पहला स्थान हासिल किया। उधर 200 मीटर दौड़ में 12वीं कक्षा के गौतम ने पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान रस्साकशी मुकाबले भी करवाए गए। मार्च पास्ट में पहला स्थान ग्रीन हाउस द्वारा और पूरे खेल समागम में सबसे ज्यादा रेड हाउस ने पदक जीत कर पहला स्थान हासिल किया गया। पहली से पांचवीं कक्षा तक स्पो‌र्ट्स चैंपियन में लड़कियों में रणप्रीत कौर कक्षा चौथी और लड़कों में कक्षा चौथी के उत्कर्ष ने पदक हासिल किया। छठी से बारहवीं कक्षा के मुकाबलों में 11वीं कक्षा की रजनी, जीवनजोत, मनदीप कौर और दसवीं कक्षा की रवनीत संधू ने लड़कियों की श्रेणी में पदक हासिल किए। लड़कों में बारहवीं कक्षा के अर्शदीप सिंह, दसवीं कक्षा के परमिदर सिंह और 11वीं कक्षा के सनप्रीत सिंह ने पदक हासिल किए। स्कूल डायरेक्टर और स्कूल प्रिसिपल द्वारा विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी गई।

chat bot
आपका साथी