टेलीफोन एक्सचेंज से चुराए 100 पावर कार्ड, दो गिरफ्तार

थाना धर्मकोट पुलिस ने गांव किशनपुरा कलां व भिडर कलां में बीएसएनएल की टेलीफोन एक्सचेंज से सामान चुराने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 04:14 PM (IST)
टेलीफोन एक्सचेंज से चुराए 100 पावर कार्ड, दो गिरफ्तार
टेलीफोन एक्सचेंज से चुराए 100 पावर कार्ड, दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मोगा : थाना धर्मकोट पुलिस ने गांव किशनपुरा कलां व भिडर कलां में बीएसएनएल की टेलीफोन एक्सचेंज से सामान चुराने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना धर्मकोट में तैनात सहायक थानेदार मनजीत सिंह ने बताया कि बीएसएनएल विभाग में तैनात जेपीओ अवतार सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि 23 नवंबर की रात गांव भिडर कलां की टेलीफोन एक्सचेंज से 50 पावर कार्ड तथा किशनपुर कलां में बनी टेलीफोन एक्सचेंज से 50 पावर कार्ड चोरी किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान पर पुलिस ने चोरी के मामलों में मोहम्मद जीनस पुत्र अहसान मकान नंबर 1649 सेक्टर-45 बुड़ेल चंडीगढ़ व मुहम्मद आरिफ निवासी मकान नंबर 685 मनसुरपुर जिला मुजफ्फर नगर यूपी हाल आबाद न्यू सोढ़ी नगर मोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले भी आरोपित कर चुके एक्सचेंजों पर हाथ साफ

मोहम्मद जीनस व मुहम्मद आरिफ ने ही कस्बा समालसर में बनी टेलीफोन एक्सचेंज से 20-21 नवंबर की रात व छह व सात दिसंबर की रात समालसर एक्सचेंज से 107 एलसीसी, 28 कंट्रोल कार्ड, 15 पावर सप्लाई कार्ड तथा एक जरनेटर की 12 वोल्टेज बैटरी चुराई थी। वही समाध भाई की टेलीफोन एक्सचेंज से दो व तीन अक्टूबर की रात 35 एलसीसी कार्ड, 15 कंट्रोल कार्ड तथा चार पावर कार्ड चुराए थे। जबकि 16-17 अक्टूबर की मध्य रात्रि को गांव चन्नूवाला की एक्सचेंज से 90 एलसीसी कार्ड, 12 कंट्रोल कार्ड, आठ पावर कार्ड ,एक 12 वोल्टेज वाईफाई हाट स्पाट बैटरी तथा एक स्पलिट एसी का इंडोर यूनिट चुराया था। चुराए गए सामान की कीमत 2,76,000 रुपये थी।

chat bot
आपका साथी