जिले में दो संक्रमित मिले, एक ने कोरोना को दी मात

। जिले में सोमवार को एक किशोर सहित दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं एक व्यक्ति संक्रमण को हराकर स्वस्थ हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:09 PM (IST)
जिले में दो संक्रमित मिले, एक ने कोरोना को दी मात
जिले में दो संक्रमित मिले, एक ने कोरोना को दी मात

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में सोमवार को एक किशोर सहित दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं एक व्यक्ति संक्रमण को हराकर स्वस्थ हुआ है।

सोमवार को दो संक्रमित आने के बाद जिले में अब एक्टिव केस 11 हो गए हैं। सेहत विभाग की टीमों ने सोमवार को 140 लोगों के कोविड टेस्ट के सैंपल लेकर फरीदकोट जांच के लिए भेजे हैं। सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि जिले में दो नए केस रिपोर्ट हुए हैं। सेहत विभाग ने अब तक कुल 214056 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 138798 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है,वहीं 83 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। अब तक कुल 8415 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब 11 एक्टिव केस हैं। अब तक जिले में कोरोना से 233 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले पराली न जलाने की जागरूकता मुहिम रही सफल : डा. बलविदर सिंह पंजाब सरकार के खेतीबाड़ी विभाग की ओर से पराली के बढि़या प्रबंधों को यकीनी बनाने तथा किसानों को पराली जलाने से होने वाले बुरे प्रभावों संबंधी जागरूक करने के लिए तेजी से लगातार गतिविधियां जारी हैं।

मुख्य खेतीबाड़ी अफसर मोगा डा. बलविंदर सिंह ने बताया कि किसानों को सब्सिडी पर मुहैया करवाई जाने वाली कृषि मशीनरी पर्यावरण पक्षीय है और किसान भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं। डा. बलविंदर सिंह ने कहा कि खेतीबाड़ी दफ्तर की ओर से किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए गांव-गांव जागरूकता मुहिम 26 अगस्त से शुरू की गई थी। अब तक 37 किसान जागरूकता कैंप लगाए जा चुके हैं। इस जागरूकता मुहिम को किसानों का अच्छा समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि 29 सितंबर को निहाल सिंह वाला के गांव तख्तूपुरा में जागरूकता कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंन कहा कि आने वाले दिनों में धान की कटाई से पहले तक भी जागरूकता मुहिम चलाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने दावा किया कि जिला मोगा को जीरो प्रतिशत स्टबल बर्निंग जिला बनकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी