दड़ा-सट्टा लगवाने के आरोप में दो गिरफ्तार

जिला पुलिस ने दड़ा-सट्टा लगवाने के आरोप में दो लोगों को नकदी के साथ गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:47 PM (IST)
दड़ा-सट्टा लगवाने के आरोप में दो गिरफ्तार
दड़ा-सट्टा लगवाने के आरोप में दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला पुलिस ने दड़ा-सट्टा लगवाने के आरोप में दो लोगों को नकदी के साथ गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

थाना कोट ईसेखां में तैनात सहायक थानेदार कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने सूचना के आधार पर कस्बे में गश्त के दौरान 800 रुपये की नकदी के साथ बलवंत सिंह निवासी ऋषि कालोनी वार्ड नंबर चार, पटियाला को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित दड़ा-सट्टे लगवाने का धंधा करता और इसके लिए सप्ताह में कई बार कस्बा में आता था। वहीं, थाना सदर में तैनात हवलदार जगविदर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव घल्लकलां में गश्त करते हुए 1095 रुपए की नकदी व एक कापी पेन के साथ मनदीप सिंह निवासी पत्ती मेहर वाजेके अगवाड घल्लकलां को गिरफ्तार किया है। पुलिस कर्मियों ने बताया कि उन्होंने काबू किए गए लोगों के खिलाफ गैंबलिग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकान पर जमा थी भीड़, दुकानदार गिरफ्तार कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने के बावजूद लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं। थाना साउथ सिटी क्षेत्र में सोमवार को एक कपड़े की दुकान में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी थी। दुकान में 25 महिलाएं कपड़े खरीदने पहुंची हुई थीं। पुलिस ने दुकान में छापा मार कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।

थाना सिटी साउथ के सहायक थानेदार सुखदेव सिंह ने बताया कि वे सोमवार को होटल देव के पास गश्त कर रहे थे। होटल के निकट अरमान क्लाथ हाउस पर 25 महिलाएं जमा थीं। दुकानदार नीरज कुमार निवासी मोहल्ला गुरु नानक नगर सरकारी आदेशों का उल्लंघन करके दुकान पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी कर कपड़े बेच रहा था। उन्होंने नीरज कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 188 के अधीन केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी