टीएलएफ स्कूल ने संविधान दिवस पर बच्चों को किया जागरूक

। द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल (टीएलएफ) स्कूल की ओर से संविधान दिवस मनाते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:03 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:03 PM (IST)
टीएलएफ स्कूल ने संविधान दिवस 
पर बच्चों को किया जागरूक
टीएलएफ स्कूल ने संविधान दिवस पर बच्चों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी,मोगा

द लर्निग फील्ड ए ग्लोबल (टीएलएफ) स्कूल की ओर से संविधान दिवस मनाते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस दौरान नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच क्लास रूम बिल आफ राइट्स नामक गतिविधि करवाई गई। इसमें विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए क्लास में अपने राइट्स और ड्यूटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्कूल की प्रिसिपल स्मृति भल्ला ने कहा कि प्रत्येक भारतीय के लिए 26 नवंबर का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्ष 1949 में इसी दिन संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से स्वीकार किया था। उन्होंने कहा कि इसी दिन को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नागरिकों द्वारा संविधान के प्रति निष्ठा तथा सम्मान रखना है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान निर्माता के रूप में डा. भीमराव आंबेडकर को पहचाना जाता है। इन्होंने भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार किया है। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की तरफ से इसे अपनाया गया और 26 नवंबर 1950 को इसे लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग व चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग ने भी बच्चों से संविधान दिवस के संबंध में जानकारी साझा की। इस मौके पर डायरेक्टर एचएस साहनी, डीन एकेडमिक जय सिंह राजपूत, मुख्य अध्यापिका रेखा पासी व समूह स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी